यूपी की राजधानी लखनऊ में अभिषेक मिश्रा नाम के VHP कार्यकर्त्ता द्वारा मुस्लिमों से नफरत के चलते कैब की बुकिंग कैंसिल कर देने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. इस मामले VHP कार्यकर्त्ता की चोतरफ़ा आलोचना हो रही है.
दरअसल अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैब ड्राइवर की डिटेल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा था, “ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था. मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं.” बता दें कि अभिषेक का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसे पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई केंद्रीय मंत्री फॉलो करते हैं, जिनमें निर्मला सितारमन, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.
Cancelled @Olacabs Booking because Driver was Muslim. I don't want to give my money to Jihadi People. pic.twitter.com/1IIf4LlTZL
— Abhishek Savarkar (@Abhishek_Mshra) April 20, 2018
इस मामले में अब पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने करारा जवाब दिया है. संजीव भट्ट ने कहा कि “संघी राष्ट्रवादी और मोदी भक्त जिन्हें मुस्लिम ओला ड्राइवर्स के साथ समस्या है, उन्हें सभी पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इनमें से अधिकतर उत्पाद मुस्लिम देश से आता है. उन्हें बाबा रामदेव के दावे गौमूत्र से वैकल्पिक ईंधन विकसित करने की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
Sanghi Nationalists and Modi Bhakts who have a problem with Muslim Ola Drivers, should stop using all petroleum products as most of these products can be traced back to one Muslim country or the other. They should wait for Baba Ramdev to develop an alternative fuel from Gaumutra.
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) April 23, 2018
बता दें कि इससे पहले ओला ने भी इस मामले में जवाब दिया. अभिषक के ट्वीट का जवाब देते हुए ओला ने लिखा कि हमारे देश की तरह ओला भी सेक्युलर है और हम अपने ड्राइवर पार्टनर या कस्टमर में जाति, धर्म, लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते. हम अपने सभी कस्टमर्स और ड्राइवर पार्टनर्स से आग्रह करते हैं कि एक दूसरे का सम्मान करें.
Ola, like our country, is a secular platform, and we don't discriminate our driver partners or customers basis their caste, religion, gender or creed. We urge all our customers and driver partners to treat each other with respect at all times.
— Ola (@Olacabs) April 22, 2018