चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय द्वारा कर्नाटक चुनावों की तारीखों के ऐलान को अब चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने इस पुरे मामले की जांच के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. कमेटी को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. कमेटी को मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह जांच का जिम्मा सौंपा है कि चुनाव की तारीख कैसे लीक हुई?
बता दें कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी. मालवीय का ये ट्वीट 11 बजकर 8 मिनट पर सामने आया. जबकि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 बजकर 15 मिनट पर तारीखों का ऐलान किया.
हालांकि अमित मालवीय ने ट्वीट कर कुछ मिनटों के बाद ही ट्वीट डिलीट कर दी. लेकिन ट्वीट का स्क्रीनशोर्ट वायरल हो चूका था.
ऐसे में सवाल उठा कि आखिर बीजेपी के पास ये जानकारी कैसे पहुंची. जब आयोग से पूछा गया तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुछ चीजें लीक हो सकती हैं. इस पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे.