मशहूर खोजी वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने शुक्रवार (25 मई) को ‘ऑपरेशन 136- पार्टी 2’ के अपने स्टिंग ऑपरेशन में कई बड़े मीडिया हाउस के हिंदूवादी एजेंडे की पोल खोल के रख दी है.
वेबसाइट ने अपने स्टिंग में इस बात का पर्दाफाश किया है कि किस तरह देश के कई बड़े-बड़े और नामी मीडिया समूह पैसे लेकर हिंदूवादी एजेंडे के तहत खबरे चला रहे है. ये मीडिया हाउस पैसों के बदले हिंदुत्व के एजेंडे से लेकर विरोधी पार्टियों को नीचा दिखाने के लिए तैयार हैं.
स्टिंग ऑपरेशन में जिन प्रमुख मीडिया समूहों का नाम हैं, उनमें टाइम्स ग्रुप के टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, जी न्यूज, नेटवर्क 18, स्टार इंडिया, ABP न्यूज, दैनिक जागरण, रेडियो वन, रेड एफएम, लोकमत, ABN आंध्रा ज्योति, टीवी 5, दिनामलार, बिग एफएम, के न्यूज, इंडिया वाइस, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, MVTV और ओपन मैगजीन जैसे मीडिया समूह है.
इस वीडियो में मोबाइल पेमेंट एप और पेमेंट बैंक पेटीएम को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. टीएम के स्टिंग में अजय शेखर यह स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका आरएसएस से काफी करीबी रिश्ता है और उन्होंने उनके लिए काफी काम किया है.
बता दें कि इस स्टिंग ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन 136 इसलिए रखा गया, क्योंकि कुछ महीनों पहले आई वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्थान 136वां है.