रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को चीनी हैकरों ने हैक कर लिया है. वेबसाइट के होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहे है. इसके अलावा होम पेज पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (अंग्रेजी में) और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है.
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट का हैक होना चिंता का विषय है. हालांकि सरकारी वेबसाइट हैक होने का ये पहला मामला नहीं है. इन दिनों भारत की कई सरकारी वेबसाइट्स लोग हैकरों के निशाने पर हैं.
Ministry of Defence website hacked, Chinese characters appearing on the website home page. pic.twitter.com/VBzWXLC8EM
— ANI (@ANI) April 6, 2018
बता दें कि 2016 में गृह मंत्रालय ने ही साइबर सुरक्षा पर चिंता जताते हुए संसद के सामने ये आंकड़ा रखा था जिसमें कहा गया था कि भारत में हर दूसरे दिन एक सरकारी वेबसाइट हैक होती है.
इस बीच, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि MoD वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Issue with the MoD website ( https://t.co/JJawys4yoB ) has been taken note of. Appropriate action has been initiated. @nsitharaman
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) April 6, 2018