मुस्लिमों से नफरत के चलते कैंसिल की थी OLA कैब, कंपनी ने दिया अब करार जवाब

ola4

यूपी की राजधानी लखनऊ में अभिषेक मिश्रा नाम के दक्षिणपंथी ने मुस्लिमों से नफरत के चलते कैब की बुकिंग कैंसिल कर दी थी. दरअसल, कैब का ड्राइवर मुस्लिम था. उसने इस बात की जानकारी ट्विटर पर भी दी थी.

अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैब ड्राइवर की डिटेल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, “ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था.मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं.” बता दें कि अभिषेक का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसे पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई केंद्रीय मंत्री फॉलो करते हैं, जिनमें निर्मला सितारमन, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.

अभिषेक की इस हरकत का ओला ने भी जवाब दिया है. अभिषक के ट्वीट का जवाब देते हुए ओला ने लिखा कि हमारे देश की तरह ओला भी सेक्युलर है और हम अपने ड्राइवर पार्टनर या कस्टमर में जाति, धर्म, लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते. हम अपने सभी कस्टमर्स और ड्राइवर पार्टनर्स से आग्रह करते हैं कि एक दूसरे का सम्मान करें.

इस पहले इस मामले को लेकर अभिषेक की तीखी आलोचना भी हुई. अभिषेक के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “बेशक संघी पागल, मध्यपूर्वी देशों से भी तेल का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दो क्योंकि वे भी मुस्लिम हैं.” एक ने लिखा, “क्या यह व्यक्ति जानता है कि इतने सालों से जो तेल इस्तेमाल कर रहा है वह कहां से आ रहा है.”

विज्ञापन