यूपी की राजधानी लखनऊ में अभिषेक मिश्रा नाम के दक्षिणपंथी ने मुस्लिमों से नफरत के चलते कैब की बुकिंग कैंसिल कर दी थी. दरअसल, कैब का ड्राइवर मुस्लिम था. उसने इस बात की जानकारी ट्विटर पर भी दी थी.
अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैब ड्राइवर की डिटेल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, “ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था.मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं.” बता दें कि अभिषेक का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसे पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई केंद्रीय मंत्री फॉलो करते हैं, जिनमें निर्मला सितारमन, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.
Cancelled @Olacabs Booking because Driver was Muslim. I don't want to give my money to Jihadi People. pic.twitter.com/1IIf4LlTZL
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) April 20, 2018
अभिषेक की इस हरकत का ओला ने भी जवाब दिया है. अभिषक के ट्वीट का जवाब देते हुए ओला ने लिखा कि हमारे देश की तरह ओला भी सेक्युलर है और हम अपने ड्राइवर पार्टनर या कस्टमर में जाति, धर्म, लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते. हम अपने सभी कस्टमर्स और ड्राइवर पार्टनर्स से आग्रह करते हैं कि एक दूसरे का सम्मान करें.
Ola, like our country, is a secular platform, and we don't discriminate our driver partners or customers basis their caste, religion, gender or creed. We urge all our customers and driver partners to treat each other with respect at all times.
— Ola (@Olacabs) April 22, 2018
इस पहले इस मामले को लेकर अभिषेक की तीखी आलोचना भी हुई. अभिषेक के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “बेशक संघी पागल, मध्यपूर्वी देशों से भी तेल का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दो क्योंकि वे भी मुस्लिम हैं.” एक ने लिखा, “क्या यह व्यक्ति जानता है कि इतने सालों से जो तेल इस्तेमाल कर रहा है वह कहां से आ रहा है.”
Go ahead Sanghi idiot, cancel the oil contracts with Middle East countries. They too are Muslims! https://t.co/OT5TB4OKND
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) April 22, 2018
Dear @Olacabs – do consider not having this communal bigot ever ride with you again. https://t.co/gaJGrM1jQD
— Sherbir Panag ?? (@Sherbir) April 22, 2018