हाल ही में रामजस कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा मचाये गये उत्पात पर एनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष एवं आईसा नेता शहला राशिद ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर संघ परिवार से जुड़े संगठनों को पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई का दलाल करार दिया. उन्होंने कहा कि “राष्ट्रपिता की हत्या कर, ‘भारत माता की जय’ करने चले हैं ISI के दलाल। ध्रुव सक्सेना के लाल”।
राष्ट्रपिता की हत्या कर, 'भारत माता की जय' करने चले हैं ISI के दलाल, Dhruv Saxena के लाल#FightBackDU#Ramjas#TirangaMarch North Campus
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) February 27, 2017
याद रहे रामजस कॉलेज प्रशासन ने ‘कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट’ नाम के दो दिवसीय कार्यक्रम में उमर ख़ालिद और शेहला रशीद को निमंत्रण दिया था. जिसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया था. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने ये निमंत्रण रद्द कर दिया था . शहला का ये बयान इसी संदर्भ में हैं.
उन्होंने संघ परिवार को मध्यप्रदेश में आईएसआई जासूसों की गिरफ्तारी को लेकर निशाने पर लिया हैं. याद रहे ध्रुव सक्सेना सहित कई संघ परिवार के कार्यकर्ता को पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया.