नजीब अहमद के मामलें में कोई कारवाई न होते देख परिजनों ने पुलिस मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

del

पिछले करीब 15 दिनों से लापता हुए जवाहरलाल नेहरु विश्विद्यालय के छात्र नजीब अहमद को दिल्ली पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई हैं. न ही पुलिस को अब तक नजीब के बारें में कोई सुराग नहीं मिला हैं.

दिल्ली पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट नजीब के परिजनों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई. नजीब की माँ ने दिल्ली पुलिस पर कोई कारवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने दिन हो गए, मेरे बेटे की कोई खबर नहीं मिल पाई है.

नजीब की माँ ने दावा किया कि नजीब को किडनैप किया गया हैं, मुझे पता चला है उन्हें मारने की धमकी भी दी गई थी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस जल्द से जल्द नजीब को ढूंढे. मैं सारी शिकायतें वापस ले लूंगी और उन्हें हमेशा के लिए घर वापस ले जाऊंगी, बस उसे ढूंढ निकालें.

वहीँ नजीब की बहन सजफ मुशर्रफ ने कहा कि वह मामले का राजनीतिकरण नहीं बल्कि नजीब की सही सलामत वापसी चाहती हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर उन छात्रों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया, जिन्होंने नजीब के साथ मारपीट की थी.

विज्ञापन