बीते एक महीने से अचानक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता हुए नजीब अहमद की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच को एक चिट्ठी मिली हैं जिसमे नजीब को अलीगढ़ में देखे जाने का दावा किया गया हैं.
दरअसल यह चिट्ठी अलीगढ़ की रहने वाली किसी महिला ने नजीब अहमद की माँ नफीसा अहमद को लिखी थी. अहमद के बारे में लिखी गई यह चिट्ठी, हॉस्टल प्रेजिडेंट अजीम को प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने ये चिट्ठी नफीसा को सौंप दी और उन्होंने इस चिट्ठी को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया.
चिट्ठी में महिला ने लिखा है कि उसने नजीब अहमद को अलीगढ़ की मार्केट में सुरक्षित देखा है और महिला ने नजीब से मुलाक़ात भी की थी. महिला के अनुसार, नजीब ने उससे मदद मांगी थी और कहा था कि उसे यहां बंद कर के रखा गया है, लेकिन किसी तरह वह भागने में सफल रहा.
इसके अलावा महिला ने यह भी दावा किया कि जब तक इसकी जानकारी किसी को देती, नजीब वहां से भाग चुका था या उसे कोई वहां से ले गया था. महिला ने चिट्ठी में अपना पता भी लिखा है ताकि उससे संपर्क किया जा सके.