दिल्ली पुलिस की क्रूरता – नजीब की माँ को घसीटकर जीप में बैठाया

najeeb mother (2)

najeeb mother (2)

नयी दिल्ली – पिछले 1 वर्ष से लापता नजीब को ढूंढने की बजाय दिल्ली पुलिस ने नजीब की माँ को ही हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है की नजीब के लापता होने के बाद से ही नजीब की माँ ने एक साल से संघर्ष जारी किया हुआ है लेकिन आज पुलिस ने इस बेबस माँ को उसके बेटा ढूंढने की बजाय सड़कों पर घसीटा.

najeeb mother

नजीब के गायब होने के ठीक 1 साल बाद आज दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई की पेशी थी । मामले में कोई विशेष पहल न करने के लिए पहले तो सीबीआई को कोर्ट में जमकर फटकार लगाई जाती है, उसके बाद कोर्ट के सामने प्रोटेस्ट कर रहे छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके तिलक नगर थाने में ले जाया जाता है ।

 

जानिये इस पुरे घटनाक्रम से पहले क्या कहा नजीब की माँ ने

विज्ञापन