वॉट्सएेप के जरिए सैन्य जानकारी दुश्मन मुल्क भेजने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

bsf

जम्मू: देश की सैन्य और सुरक्षा सबंधी जानकारी दुश्मन मुल्क को वॉट्सएेप के जरिए  भेजे जाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों की पहचान सतविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू व लक्की उर्फ ढाढू के रूप में हुई है.

दोनों के पास से देश की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त हुई हैं. जिसे ये वॉट्सएेप के जरिए सीमा पार भेजते थें. दोनों ही युवकों को रेंज हाथों शनिवार को आरएसपुरा सेक्टर के सीमांत क्षेत्र में सेना व सुरक्षा बल की तैनाती की फोटोग्राफी करते पकड़ा गया हैं.

पुलिस ने इनके मोबाइल फोन जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपियों के पास से कुछ फोटोग्राफ मिले हैं, जो क्षेत्र में सेना व सुरक्षाबल की तैनाती व अन्य सुरक्षा जानकारी से संबंधित हैं. पुलिस इनके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि ये सीमा पार किससे बात करते थे और किसको फोटो भेजते थे.

एसडीपीओ (सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर) आरएसपुरा सरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को दोनों युवकों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद से उन पर नजर रखी जा रही थी.

विज्ञापन