आतंक के आरोप में दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार अब्दुल सुभान कुरैशी को लेकर उसके पिता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वो पूरी तरह से बेगुनाह है. वह किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा. एजेंसियां वहीं करना चाहती है, जो वो चाहती हैं.
कुरैशी के परिवार में पिता के अलावा बहनें और भाई भी हैं. जहां कुरैशी को संदिग्ध आतंकी बताया जा रहा है, वहीं उसके भाई-बहनें उच्च शिक्षा हासिल कर चुके हैं. उसके पिता का नाम उस्मान कुरैशी और मां का नाम जुबैदा कुरैशी है.
He was never involved in any terror activities, the authorities can continue to say what they want: Father of terrorist Abdul Subhan Qureshi who was arrested by Special Cell of Delhi Police yesterday. pic.twitter.com/qS0CEIMOeQ
— ANI (@ANI) January 23, 2018
वहीँ दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोदी कुशवाहा का दावा है कि अब्दुल सुभान क़ुरैशी साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड है और उसका बहुत बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में हमले की कोई योजना नहीं थी और वह यहां पर एक शख्स से मिलने के लिए आया था.
उन्होंने कहा कि वह गुजरात हमलों के बाद नेपाल चला गया था और उसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वहीं रह रहा था और वह भारत इसलिए आया था क्योंकि वह आईएम को दोबारा से भारत में खड़ा करना चाहता था.