भारत में मुसलमान दहशत में जी रहे हैं- जस्टिस सच्चर

muslims in india are living with fear in Modi Government says justice sachchar

1भारत में मुसलमान दहशत में जी रहे हैं

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सच्चर ने कहा है कि मोदी के राज में मुसलमान, भय में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं सच्चर समिति के चेयरमैन रह चुके राजिंदर सच्चर ने कहा है कि वर्तमान समय में देश के मुसलमान दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन काल में मुसलमानों की बेहतरी के बजाय उनमें डर पैदा किया जा रहा है।

सच्चर का कहना है कि यही कारण है कि मोदी के पिछले बीस महीने के शासनकाल में मुसलमानों में एक अलग तरह का भय दिखाई दे रहा है। जस्टिस सच्चर ने आगे कहा कि मुसलमानों के साथ हो रही दोहरी नीति पर मोदी सरकार शर्म महसूस करने के बजाय सुशासन के झूठे दावे कर रही है। अगले पेज पर पढ़े – आमिर और शाहरुख़ के केस ने बता दिया देश में कितनी असहिष्णुता है

Back