बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर आये इस नए मेहमान का नाम ‘तैमूर अली खान’ पटौदी रखा गया हैं. ऐसे में खान परिवार द्वारा नवजात शिशु के नाम की सोशल मीडिया पर घोषणा करते ही दक्षिणपंथी गिरोह ने इस बारें में सैफ और करीना को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
इसी बीच मशहूर पत्रकार मधु किश्वर ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान द्वारा अपनी पहली संतान का नाम ‘तैमूर अली खान’ रखे जाने की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुसलमानों के पास तैमूर पर गर्व करने के कई कारण हो सकते हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मुसलमानों के पास तैमूर पर गर्व करने के कई कारण हो सकते हैं। हिंदुओं को खुद से पूछना चाहिए इतने सारे तैमूरों को इस धरती पर दंगे करने की अनुमति कैसे मिली और ये सुनिश्चित करें की दुबारा ऐसा ना हो।’
Muslims hv reason 2b proud ofTaimur. Hindus shd ask themselves why somany Taimurs allowed 2 run riot over this land & ensure happens no more https://t.co/PHeuJ6f878
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) December 21, 2016