भारत में बच्चों के लिए डायपर बेचने वाली कंपनी पंपर्स पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग पंपर्स के डायपर जलाकर विरोध कर रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन डायपर पर अरबी में पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) का अरबी में नाम लिखा है. ये नाम डायपर पर एक कार्टून के उपर लिखा है. हालांकि, कंपनी ने दावों से इनकार किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वे कभी भी किसी व्यक्ति या धर्म को अपमानित करने का इरादा नहीं करेंगे और डिजाइन में ‘एक बिल्ली की मासूमियत को दिखाया गया है.
हालांकि, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे इस्लाम का ‘अपमान’ मानाहै, और प्रदर्शनकारी पंपर्स को जलाकर सड़कों पर विरोध कर रहे है.
इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया कि पंपर्स – जो यूएस बहुराष्ट्रीय प्रोक्टर एंड गैंबल के स्वामित्व में है – ने मुस्लिम समुदाय की “भावनाओं को चोट पहुंचाई”.
शिकायत में कहा गया कि इस्लाम धर्म में पैगम्बर मोहम्मद (सल्ल.) का बड़ा आदर है. उनकी पवित्रता का साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. ऐसे में अनादर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.