मुस्लिम युवकों ने की किडनी देने की पेशकश, सुषमा ने कहा – मुझे यकीन हैं किडनी पर नहीं होता कोई धार्मिक लेबल

sushma

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी फ़ैल होने के बाद से एम्स में डायलिसिस पर हैं. इस दौरान उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी हैं. ऐसे में उन्हें कई लोगों ने अपनी किडनी देने की पेशकश भी की हैं. जिनमे कुछ मुस्लिम युवक भी शामिल हैं.

विदेश मंत्री ने मुजीब अंसारी नाम के एक शख्स द्वारा किडनी देने के पेशकश पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘मुझे यकीं हैं कि किडनी पर किसी धर्म का लेबल नहीं होता हैं.’

दरअसल, मुजीब अंसारी ने सुषमा को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि वह सुषमा को किडनी दान करना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि ‘सुषमा स्वराज मैम, मैं बीएसपी का समर्थक हूं और एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं आपके लिए अपनी किडनी दान करना चाहता हूं. मेरे लिए आप मां समान हैं। अल्लाह आपको बरकत दे.’

इसके अलावा दो मुस्लिम युवक नियामत अली शाइक और जान शाह ने भी किडनी देने की ख्वाहिश जाहिर की थी. इन लोगों की पेशकश पर सुषमा ने ट्वीट कर जवाब दिया कि, ‘भाइयो, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. मुझे यकीन है, किडनी पर किसी धर्म का कोई लेबल्स नहीं होता.’

विज्ञापन