मुंबई- तीन तलाक को लेकर आजकल आजकल मुस्लिम समाज में गर्माहट का माहौल है जहाँ एक तरफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में साफ़ कर दिया की शरियत में किसी भी तरह की दखल अंदाजी संभव नही है वही दूसरी तरफ मशहूर गीतकार/शायर जावेद अख्तर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा की मैं पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान लॉ बोर्ड ने हलफनामा देकर तीन तलाक को जायज ठहराते हुए कहा था कि कोर्ट पर्सनल लॉ बोर्ड के मामले में दखल नहीं दे सकता है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं तीन तलाक को सही साबित करने के लिए ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे अपने ही समुदाय के सबसे बड़े दुश्मन हैं।’
I condemn Muslim personal law board in the strongest words for justifying instant divorce .They are the worst enemies of their own community
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) 3 सितंबर 2016
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने खुद ही तीन तलाक पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायधीश से एक स्पेशल बेंच बनाकर सुनवाई करने की मांग की ताकि भेदभाव की शिकार मुस्लिम महिलाओं के मामलों को देखा जा सके। सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले भी कई और याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिका में तीन तलाक को गैर संवैधानिक और मनमाना बताया गया है।
Muslim Personal Law Board is enemy of Muslims Says Javed Akhtar