पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के कृष्णा घाटी इलाके में सीजफायर उल्लघंन किया. जिसमे एक जवान शहीद हो गया. साथ ही 5 जवान घायल हो गए.
शहीद जवान की पहचान मुहम्मद ज़हीर के रूप में हुई है. जहीर पुंछ जिले में एलओसी के पास उस इलाके में तैनात थे जहां हमारे बहादुर सैनिक सबसे पहले दुश्मन की गोलियों का सामना करते हैं.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’
मुहम्मद ज़हीर की शहादत पर पत्रकार राजीव शर्मा ने लिखा कि शहीद मुहम्मद ज़हीर के बलिदान पर हमें फ़ख्र है. उनकी शहादत को सलाम.
उन्होंने ज़हीर की शहादत को नमन करते हुए कुरान की आयत का भी हवाला दिया और कहा,
”… हम रब के हैं और हम उसी की ओर लौटने वाले हैं।” क़ुरआन, सूरह अल-बक़रह (2/156)
”और जो लोग अल्लाह के मार्ग में मारे गए उन्हें मृत न समझो। बल्कि वह जीवित हैं अपने पालनहार के पास, उनको जीविका मिल रही है।” क़ुरआन, सूरह आल इमरान (3/169)