आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा पर हमला करते हुए फेसबुक पर लिखा कि ”भाजपा के ज्यादातर नेता जो आरएसएस की विचारधारा के है वो फिज़िकली अतृप्त रहते है इसलिए उनका ध्यान लड़कियों की स्कर्ट में लगा रहता है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें बेचारे महेश शर्मा का कोई दोष नहीं है.
गौरतलब रहें कि दो दिन पहले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भारत आने वाली विदेशी महिलाओं को स्कर्ट नहीं पहनने की सलाह देते हुए कहा था कि ‘उनकी खुद की सुरक्षा के लिए, विदेशी महिला पर्यटकों को स्कर्ट या छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए…भारतीय संस्कृति पश्चिमी संस्कृति से अलग है. विदेशी महिला पर्यटकों को रात में अकेले बाहर निकलने से भी बचना चाहिए.’
उन्होंने मीडिया को सबोधित करते हुए इस बारें में आगे कहा था कि पर्यटन मंत्रालय की तरफ से इस बाबत भारत आने वाले विदेशियों को एक एडवाइडरी भी जारी कर दी हैं.