उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को शनिवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागीन अलबेगदोर्ज ने तोहफे में एक घोड़ा दिया है. भारतीय उपराष्ट्रपति ने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखा है.
घोड़े का नाम उपराष्ट्रपति हामिद अंसरी के पोते सबंधित हैं. बताया जा रहा है कि हामिद अंसारी का पोता उनके बेहद करीब है. इसलिए उन्होंने इस घोड़े का नाम ‘ऑल डन’ रखा है.
विदेश मंत्रालय की पूर्व सचिव प्रीति सरण ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘उपराष्ट्रपति को मंगोलियाई राष्ट्रपति ने एक घोड़ा तोहफे में दिया है. उन्होंने इसका नाम ‘ऑल डन’ रखने का फैसला किया है.’
Mongolian President gifted to India Vice President Hamid Ansari a horse named "All Done". pic.twitter.com/qfAV34xFJ3
— ANI (@ANI) July 16, 2016
सरण ने कहा, ‘इसकी भी एक कहानी है. उनके छोटे पोते ने अभी-अभी बोलना शुरू किया है और उसने ये कुछ शब्द बोले. उपराष्ट्रपति ने सोचा कि मंगोलिया की सरकार से मिले इस खूबसूरत तोहफे को नाम देने का यह अच्छा तरीका है.’