राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से शुक्रवार को दी गई इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत नहीं की. केंद्र में सत्ता सँभालने के बाद लगातार ये तीसरा मोका हैं जब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं की. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी मोदी ने न तो कभी इफ्तार पार्टी दी और न कभी किसी और जगह इसका हिस्सा लिया.
हालांकि राष्ट्रपति भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल, दिल्ली के लेफ्ट.गर्वनर नजीब जंग, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और जेडीयू नेता शरद यादव पहुंचे.
पूर्व में जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र में सरकार के दोरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था. लेकिन न तो पीएम मोदी ने कभी इफ्तार पार्टी दी और न कभी इसमें शिरकत की.