प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को यूट्यूब पर बड़े पैमाने पर नापसंद किया जा रहा है। भाजपा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर 4.5 लाख से ज्यादा डिसलाइक आ चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
रविवार को पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को खबर लिखे जाने तक भाजपा के यूट्यूब चैनल पर करीब 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो को पंसद (like) करने वाले लोगों की संख्या मात्र 23 हजार है।
भाजपा के अलावा इस वीडियो को पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है, जहां इस पर 70 हजार से ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मन की बात प्रोग्राम के वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक आए हैं।
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को 68 वीं कड़ी के तहत देशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कोरोना से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक पर बात की। पीएम ने इस बार ओणम त्योहार की बात की और भारतीय उद्यमियों को खिलौनों के कारोबार में संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया।
Please see the number of likes and dislikes of Modi ji’s Man ki Baat on YouTube
Out of 900K views 21K Likes and 192K Dislikes!! सोशल मीडिया के बेताज बादशाह की पोल खुल रही है। pic.twitter.com/xqL8VJmCHw
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 31, 2020
पीएम ने स्वदेशी खिलौने के निर्माण पर ज़ोर देते हुए कहा, “ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की है लेकिन इतने बड़े कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है।” इसके अलावा, पीएम ने यह भी कहा कि डिवेलपर्स को भारत में कंप्यूटर गेम्स बनाने चाहिए।