उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में अपनी हिन्दू सहपाठी के साथ होने पर वीएचपी कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस की गुंडागर्दी के शिकार हुए मुस्लिम युवक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमे युवक कांवड़ियों को खाना परोसता और कैंप में उनकी मदद करता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवककांवड़ियों के लिए कैंप भी लगाता था। इसके अलावा जन्माष्टमी के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेता था। एक फोटो में वह भोलेनाथ के भक्तों का इलाज कर रहा है। नर्सिंग कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि स्टूडेंट्स ने न केवल कांवड़ यात्रियों की सेवा की बल्कि कांवड़ शिविर स्थापित करने के लिए पैसा भी दिया था। उन्होंने बताया कि नर्सिंग के स्टूडेंट ने जन्माष्टमी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।
यूपी के नोडल अधिकारी (नर्सिंग) डॉ. दिनेश राणा ने बताया कि, ‘पीड़ित युवक अपने बैच के 50 छात्रों में सबसे अच्छे छात्रों में से एक है।’ उन्होंने बताया कि इस साल शिवरात्रि के मौके पर वो कांवड़ कैंप का हिस्सा था जिसके दौरान उसने कांवड़ियों को खाना और दवाइयां बांटी थीं। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर कोई दूसरे धर्म के खिलाफ होगा तो आखिर वो ये सब क्यों करेगा?
After Meerut Girl was attacked by Police, Here is one more video of Goons in the presence of UP police hitting the guy. Well Done UP Police!
True to your Motto "Suraksha Apki Sankalp Hamara" pic.twitter.com/3kUhHv8G6k— Mohammed Zubair (@zoo_bear) September 26, 2018
घटना पर पीड़ित युवक ने बताया कि छात्रा किताब लेने उसके घर आई थी। जैसी ही वो घर से निकल रही थी, तभी 15-16 लोग उसके घर में घुस आए और नाम पूछने लगे। इसके बाद लव जिहाद का आरोप लगाकर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वालों में से एक ने उसे गोली मारने तक की धमकी दी है।
छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान उसकी आंख और नाक से खून बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी वे रुके नहीं। वे लगातार प्राइवेट पार्ट में मारते रहे, आंख से लगातार खून बह रहा था, सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लगा कि शायद मैं नहीं बच पाउंगा।
https://youtu.be/Dxmjkb9yE54
युवक ने कहा कि ‘वे लड़की को अलग ले गए, मुझे बहुत पीटते रहे। उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी बहुत पीटा। पुलिस के कुछ लोग आ गए। वे भी मुझे पिटते हुए देखते रहे। पुलिस वाले भी मुझे गाली दे रहे थे। वे लोग मुझे मुल्ला बोल रहे थे, सुअर बोल रहे थे। फिर थाने की पुलिस आई तो बचाकर ले गई।’
पीड़ित युवक ने कहा कि ‘मुझे बहुत डर लग रहा है। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। मेरे तीन साल पूरे हो गए हैं और डिग्री का एक साल बचा है। मैं कॉलेज नहीं जा रहा डर से। मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मेरी क्लास में 43 लड़कियां और सात लड़के हैं, तो लड़कियों से दोस्ती होगी ही। मैं योगी जी से यही कहूंगा कि सारे धर्मों के कॉलेज अलग-अलग कर दो। मेरी लड़की से उस दिन से कोई बात नहीं हुई है।’