एक सनसनीखेज खबर JNU अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तरफ से आ रही है जहाँ उन्होंने आरोप लगाया है की उन पर विमान में जानलेवा हमला किया गया
जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ट्वीट कर आरोप लगाया है कि जेट एयरवेज़ के विमान में उनके ऊपर एक यात्री ने हमला किया है.
रविवार को किए गए ट्वीट में कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि विमान के अंदर उनका गला घोटने का प्रयास किया गया.
Yet again, this time inside the aircraft, a man tries to strangulate me.
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyajnusu) 24 अप्रैल 2016
Basically @jetairways sees no difference between someone who assaults nd d person who is assaulted. They will deplane you, if you complain.
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyajnusu) 24 अप्रैल 2016
Manas Deka, works in TCS, a strong BJP supporter assaulted me inside the aircraft. Is assault the only tool you have, to fight dissent?
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyajnusu) 24 अप्रैल 2016
हमला करने वाले व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है प्लेन के द्वारा कन्हैया मुंबई पुणे जाने वाले थे कन्हैया ने आरोप लगाया, “घटना के बाद जेट एयरवेज़ के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया जिसने मुझ पर हमला किया था.”
Attack on Kanhaiya Kumar in Plane