ममता ने किया पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का फैसला, ये होगा नया नाम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को नया नाम देने का फैसला किया हैं. जिसके तहत राज्य का नाम बदलकर अंग्रेजी में ‘बंगाल’ और बंगाली में ‘बॉन्गो’ अथवा ‘बांग्ला’ करना चाहती है.

राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि “राज्य के लोगों, इसकी विरासत व संस्कृति तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसके हितों के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हमने पश्चिम बंगाल का नाम फिर से अंग्रेजी में ‘बंगाल’ तथा बंगाली में ‘बंग’ या बांग्ला रखने का प्रस्ताव किया है.”

चटर्जी ने आगे कहा कि नाम बदलने पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. जो 26 अगस्त से शुरू होगा जिसमे नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया जायेगा.

विज्ञापन