महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार ने एक बार फिर से महंगाई बम ब्लास्ट किया हैं. जिसके निशाने पर घरेलू एलपीजी गैस और पेट्रोल व डीजल आये हैं.
तेल कंपनियों ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाते हुए नॉन सब्सिडी घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) पर 22 रुपए की बढ़ोत्तरी और कामर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) पर 58.50 रुपए का इजाफा कर महंगा कर दिया हैं. हालांकि 5 किग्रा. वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की कमी की गई है.
इसी के साथ पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा किया गया. वहीं डीजल की कीमत में 6 पैसे की गिरावट हुई. नई दरों के बाद राजधानी में अब पेट्रोल 67.61 रुपये प्रति लीटर के बजाय 67.89 रुपये हो गया.
अब राजधानी में डीजल 54.38 रुपये प्रति लीटर के बजाय 54.32 रुपये में मिलेगा. नई दरें शनिवार आधी रात से ही लागू हो चुकी हैं.