जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से रहस्यमय हालत में गायब हुए छात्र नजीब अहमद को करीब एक महीने का वक्त गुजरने वाला हैं लेकिन दिल्ली पुलिस अब तक नजीब के बारे में कोई सुराग न लगा पाई हैं.
इसी बीच नजीब अहमद की माँ फातिमा नफीस ने किशनगंज (बिहार) से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मौलाना अहमद असराउल हक कासमी के सहयोग से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से गुरुवार की रात को मुलाकात की. इस दौरान कासमी ने राहुल गाँधी से नजीब को तलाश करने में राहुल गांधी का सहयोग माँगा.
उन्होंने राहुल से कहा, इस पुरे मामले की जाँच कोर्ट की निगरानी एस.आई.टी के जरिये कराई जाए ताकि इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई हो सके.उन्होंने दिल्ली पुलिस पर दोषियों के खिलाफ कारवाई न करने का भी आरोप लगाया.
वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने नजीब की तलाश में एक टीम पड़ोसी मुल्क नेपाल भी भेजी हैं. एसआइटी का मानना है कि नेपाल के कुछ हिस्से में वामपंथी विचारधारा के लोग रहते हैं. हो सकता है नजीब उनके पास गया हो.