सिद्धू के बाद अब कीर्ति आज़ाद की पत्नी बीजेपी छोड़ आप में हो सकती हैं शामिल

Poonam Azad

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के बाद पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद बीजेपी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

पूनम आज़ाद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबर के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है. पूनम दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी छोड़ने और आप ज्वाइन करने का ऐलान कर सकती हैं. हालांकि वह अभी भी बीजेपी की सदस्य हैं.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण पार्टी से निलंबित किया गया था. आजाद ने डीडीसीए में घोटाले को लेकर अरुण जेटली पर कई आरोप लगाए थे.

विज्ञापन