महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से को मुंबई एटीएस ने क्लीन चिट दे दी हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से खड़से के संबंध होने के आरोपों की जांच करने वाली मुंबई एटीएस ने खड़से को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उनके मोबाइल पर पिछले एक महीने में कोई अंतरराष्ट्रीय कॉल न आया और न ही रिसीव किया गया.
गोरतलब रहें कि जलगांव निवासी एथिकल हैकर मनीष भंगाले ने दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड सरगना दावूद इब्राहिम के कराची स्थित घर से खड़से के मोबाइल फ़ोन पर कई बार काल किए गए. लेकिन अब एक महीने की जाँच के बाद एटीएस ने खडसे को इस मामले में क्लीन चिट दी है.
मुंबई एटीएस प्रमुख जॉइंट पुलिस कमिशनर अतुलचंद्र कुलकर्णी के अनुसार खड़से के मोबाइल फ़ोन के कॉल रिकॉर्ड की जाँच में यह सामने आया है कि इस नंबर पर न कभी अंतरराष्ट्रीय कॉल आया न किया गया. हालांकि उन पर लगे बाकी आरोपों की अभी जाँच चल रही है.