बीतें 100 सालों की सबसे भीषण बाढ़ ने केरल को तहस-नहस कर के रख दिया है। लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह राहत शिविर में सोते हुए दिख रहे है।
दरअसल, अल्फोंस ने कल एक ‘ट्वीट किया, कल रात मैं चांगनाचेरी के एक राहत शिविर में सोया। ज्यादातार लोग अनिश्चित भविष्य को लेकर सो नहीं पाते। उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह सहित कई लोगों को टैग भी किया था।
I slept at a relief camp last night in Changanacherry. Most people didn’t sleep thinking of a uncertain tomo @narendramodi @AmitShah @BJP4India @BJP4Keralam @PiyushGoyal @dpradhanbjp pic.twitter.com/xQgnYjfZx5
— Alphons KJ (@alphonstourism) August 22, 2018
पर्यटन मंत्री द्वारा इस तस्वीर को साझा करने के बाद से ही उन्हे लगातार ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सर वो तीसरी तस्वीर में आपकी एक आंख पूरी तरह बंद नहीं है। कृपया इसे मिटा दें, नहीं तो यह हमारे लिए बेइज्जती की बात होगी। लोग कहेंगे कि आप मोदीजी की तरह कैमरे की ओर देख रहे हैं, इसलिए कृपया इस तस्वीर को मिटा दें।
Narional Disaster from Kerala…. Atleast you should have removed that Belt of yours…?
— Ansar Backer (@ansarbacker) August 22, 2018
Oh #Alphons, you got it entirely wrong. You should have asked the guy at the camp who took this picture to post it on #Twitter from another handle and then retweeted it.
This is the problem when you travel without your PR official. Please be careful next time you do such #drama!— EldhoGeorgeKallingal (@eldho_kallingal) August 22, 2018
#KannanthanamSleepChallenge I am sleeping for hours now. pic.twitter.com/qUQiTIaBF6
— Alwin K Wilson (@Alwin86835527) August 22, 2018