सेक्स स्कैण्डल के चलते केजरीवाल के के मंत्री संदीप कुमार बर्खास्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्स स्कैण्डल में फंसे महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बुधवार को देर शाम मंत्री पद से हटा दिया. खुद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मंत्री संदीप कुमार की ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है. ‘आप’ सार्वजनिक जीवन में शुचिता के पक्ष में है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता. तुरंत प्रभाव से इनको कैबिनेट से हटा रहे हैं.’

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार केजरीवाल को सौंपी गई सीडी और कुछ तस्वीरों में मंत्री संदीप कुमार दो महिलाओं के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे थे.

केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में ये तीसरे मंत्री हैं, जिनको पद से हटाया गया है. इससे पहले जून 2015 में कानून मंत्री जितेंद्र तोमर और अक्टूबर, 2015 में खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान को भी केजरीवाल को अपने कैबिनेट से हटाना पड़ा था.

 

विज्ञापन