नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली में ऑड इवन फॉर्मूला के सफलता के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक महिला ने स्याही फेंककर सीएनजी घोटाले के आरोप लगाए। वहीं एक दूसरी खबर आई है रालेगण सिद्धी से। केजरीवाल के गुरु रह चुके सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनकी तारीफ की है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई भी गलत कदम नहीं उठाया।
अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल एक साफ चरित्र के व्यक्ति और आदर्शवादी हैं। उन्होंने राजनीति के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। हजारे ने कहा, ”केजरीवाल राजनीति में नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मैंने पिछले एक साल में उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद एक साल के कार्यकाल में कोई भी गलत फैसला लेते नहीं देखा।”
यही नहीं अन्ना हजारे ने दिल्ली में किए गए ऑड इवन फॉर्मूला के प्रयोग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ”दिल्ली की तरह ऑड इवन स्कीम को देश के हर बड़े शहर में लागू किया जाना चाहिए। इसकी तारीफ की जानी चाहिए। ये प्रदूषण कम करेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म करेगी। लोगों को अपने निजी स्टेटस की धारणा को बदलकर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए।” साभार: न्यूज़ 24