श्रीनगर में कश्मीरी युवकों द्वारा इंडियन आर्मी के घायल जवानों की मदद करने पर इंडियन आर्मी ने मदद करने वालें कश्मीरी युवकों का शुक्रिया अदा किया हैं.
इंडियन आर्मी के उत्तरी कमांड के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, “सेना उन स्थानीय युवाओं का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने श्रीनगर के पांठा चौक पर हादसे में फंसे सैनिकों की मदद की.”
Army thanks the local youth for rescue of soldiers stuck in accident vehicle near Pantha Chowk Srinagar. @adgpi
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) October 9, 2016
दरअसल दो दिन पहले श्रीनगर के लसजन एरिया में बाईपास के पास आर्मी का एक ट्रक पेड़ से टकरा कर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान ट्रक में आर्मी के जवान घायल अवस्था में फंसे हुए थे. इस दौरान रास्ते से गुजर रहें कुछ कश्मीरियों युवकों ने जब ये देखा तो वे मौके पर पहुंचे और जवान की बाहर निकालने की कोशिश की.
उन्होंने एक ट्रक को बराबरी पर खड़ा कर जवान को अपनी जान की परवाह न करते हुए जवानों को ट्रक से बाहर निकाल लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने विडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा हैं.
#WATCH Locals rescue army jawans in Lasjan area after army truck met with an accident near Srinagar highway (J&K) (Source: Amateur video) pic.twitter.com/vZ5lpDsadR
— ANI (@ANI) October 9, 2016
हालांकि इससे पहलें भी कई बार ऐसे मामलें पेश आयें जब कश्मीरियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई. बीते दिनों जुलाई के महीने में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस का जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे नंबर एक पर एक्सीडेंट के दौरान कश्मीरी युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कर्फ्यू तोड़कर घायलों की मदद की थी.
गौरतलब रहें कि ये मामला ऐसे वक्त पेश आया जब हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा को तीन महीने से ऊपर का वक्त गुजर चूका हैं, विरोध प्रदर्शनों में 100 के करीब कश्मीरियों की जान चुकी हैं. हजारों की संख्या में लोग घायल हैं.