कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. 2600 प्रत्याशियों का भाग्य दाव पर है. राज्य के 4.97 करोड़ मतदाता 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर करेंगे.
राज्य की 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस की साख दांव पर लगी हुई है. सभी राजनीतिक दलों ने यहां पर धुआंधार प्रचार किया है.
10,6% voting till 9 am in #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/gvCJHFXhcl
— ANI (@ANI) May 12, 2018
इलैक्शन ऑफिस सूत्रों के मुताबिक यहां पर इस बार करीब 55,600 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ज्यादातर ऑपिनियन पोल और सर्वे में यह कहा गया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच यहां पर कांटे का मुकाबला है जबकि एच.डी. देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस यहां पर किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
Karnataka Minister KJ George cast his vote in Bengaluru, he is contesting from Sarvagnanagar constituency. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/lY6Wd5x2C4
— ANI (@ANI) May 12, 2018
एक अधिकारी ने कहा, “राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर सुबह सात बजे एक चरण में मतदान शुरू हो गया. इनमें से 36 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 15 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.”
बेंगलुरू के राजा राजेश्वरी नगर में बड़ी संख्या में मिले फर्जी मतदाता पहचान पत्रों की वजह से और भाजपा उम्मीदवार बी.एन.विजय कुमार के निधन की वजह से जयनगर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. इस सीट पर अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा.
JD(S)'s H. D. Deve Gowda casts his vote at polling booth no.244 in Holenarasipura town in Hassan district, says, 'We expect a possibility of forming the government, we have done well.' #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/depYaB4Y65
— ANI (@ANI) May 12, 2018
राज्य में 5.07 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 2.62 करोड़ पुरुष और 2.5 करोड़ महिलाएं हैं. 18 से 19 आयु समूह के नए मतदाताओं की संख्या 15,42,000 है. प्रदेश में पांच हजार से अधिक ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 58 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 12002 मतदान केंद्र ” संवेदनशील हैं जहां साढे तीन लाख मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है.