नई दिल्ली। जेल से जमानत मिलने के बाद बाहर आते ही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर बेहद चुटीले अंदाज में तीखा हमला किया। आइए आपको बताते हैं लगभग 50 मिनट लंबे कन्हैया के भाषण की 10 प्रमुख बातें।
-
हम भारत से नहीं, भारत में आजादी का मांग कर रहे हैं।
-
सरकार ने देशद्रोह कानून का पॉलीटिकल टूल की तरह प्रयोग किया।
-
पीएम स्टॉलिन की बात करते हैं, हिटलर की भी बात करें।
-
फर्जी ट्वीट करने वाले संघीय लोगों से आजादी चाहते हैं।
-
जेएनयू के संघर्ष को तुम दबा नहीं पाओगे, जितना दबाओगे उतना खड़ा होंगे
-
सत्ता ने जब-जब अत्याचार किया तब-तब जेएनयू से आवाज उठी।
-
एबीवीपी से कोई दुर्भावना नहीं, हम एबीवीपी को दुश्मन नहीं, विपक्ष मानते हैं।
-
जेएनयू सच को सच और गलत को गलत कहता है।
-
पीएम मन की बात करते हैं, पर सुनते नहीं।
-
सबका साथ-सबका विकास जैसे जुमले आज भी लोगों के जेहन में हैं
English Summary
After coming out of jail jnu student union’s president Kanhaiya kumar did a scathing attack on Prime minister Narendra Modi and his government.