कश्मीर में मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. वे एक दिन बाद संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक सत्र में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे.
Asian Federation Against Involuntary Disappearances के चेयरमेन खुर्रम परवेज को पुलिस ने गुरुवार को उनके श्रीनगर आवास से गिरफ्तार किया हैं.
बुधवार को नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने जिनेवा के लिए एक विमान में सवार होने पर रोक लगा दी. जबकि उनके पास वैध वीजा और संयुक्त राष्ट्र की और से आमंत्रण का पत्र था.
On 64th day of civil uprising, India succeeded in killing 2 more Kashmiris but has failed to kill the demand for FREEDOM.
— Khurram Parvez (@KhurramParvez) September 10, 2016
Jammu Kashmir Coalition of Civil Society, के प्रेसिडेंट परवेज इमरोज ने बताया कि अधिकारीयों ने उनसे कहा कि खुफिया ब्यूरो से आदेश के कारण वह जिनेवा की यात्रा नहीं कर सकते हैं”
ऐसे में भारत सरकार पर आरोप लग रहें हैं कि खुर्रम परवेज को यात्रा करने से रोकने की वजह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र मेंउनके द्वारा कश्मीर में कथित मानवाधिकार के उल्लंघन की आवाज उठाना हैं.