जज लोया केस से जस्टिस अरुण मिश्रा ने खुद को किया अब अलग

judge bh loya case 1516157460

judge bh loya case 1516157460

नई दिल्ली। जज लोया मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने खुद इस मामले से अलग कर लिया है. ऐसे माना जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई अब दूसरी बेंच में होगी.

उन्होंने लोया मामले में दिए आदेश में लिखा है कि मामले को उचित पीठ में लगाया जाए. इसका अर्थ ये है कि यह मामला अब उनके समक्ष नहीं आएगा. यह आदेश देकर जस्टिस अरुण कुमार मिश्र और एम शान्तनागोडेर की पीठ ने कहा कि कि सुनवाई 10 दिन बाद होगी.

जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच के समक्ष ही पिछली सुनवाई में महाराष्ट्र सरकार ने जज लोया की मौत से संबंधित दस्तावेज सील कवर में दाखिल किए थे. जिसके बाद अदालत ने सभी दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को सौंपने का निर्देश दिया था. पीठ ने कहा मामला गंभीर है याचिकाकर्ताओं को सब कुछ पता होना चाहिए.

बता दें कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस लोया की मौत का मामला प्रमुखता से उठा था. शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले चारों वरिष्ठ जजों ने कहा था कि उन्हे यह केस जूनियर बेंच को देने पर एतराज था लेकिन सीजेआई ने उनकी बात नहीं मानी.

जज लोया गैंगस्टर सोहराबुद्दीन की फर्जी मुठभेड़ के मामले का ट्रायल देख रहे थे. इस मामले मे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अभियुक्त थे. लोया कि दिल का दौरा पड़ने से एक दिसंबर 2014 को मौत हो गई थी.

विज्ञापन