जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में संसद हमले के दोषी अफ़जल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि इस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के ख़िलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

इससे पहले, शुक्रवार सुबह ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत विरोधी नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित करने वालों का कहना है कि उन्हें संविधान के तहत मिले अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार के तहत अपनी बात कहने का हक़ है. (BBC)

 

विज्ञापन