पिछले 2 महीनों से लापता JNU छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच हरिद्वार जिले के रुड़की में नजीब को तलाश करने के लिए पहुंची. लेकिन दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को रुड़की से भी खाली हाथ ही लोटना पड़ा.
इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस से भी संपर्क साधा और नजीब अहमद से जुडी जानकारी सौंपकर उसके बारे में किसी तरह की जानकारी मिलने पर उसे साझा करने की बात कही. दिल्ली क्राइम ब्रांच अब तक भी नजीब के बारे में कोई जानकारी हासिल नही कर पाई.
दिल्ली सरकार ने नजीब की तलाश में जानकारी देने वाले को 10 लाख रु के इनाम देने की घोषणा की हुई है. पिछले 55 दिनों से लापता नजीब अहमद बदायूं का रहने वाला हैं. नजीब विश्विद्यालय के कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के बाद से ही लापता हैं.
नजीब के परिजनों ने नजीब के अपहरण की आशंका जाहिर की हुई हैं. नजीब को लेकर दिल्ली पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट नजीब के परिजनों ने हाईकोर्ट का भी रुख किया हुआ है.