जवाहरलाल नेहरु विश्विद्यालय (JNU) से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की तलाश का मामला अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को दिया गया हैं. पिछले करीब एक महिना से लापता हुए नजीब को तलाश करने का जिम्मा अब क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणपूर्वी रेंज) आर. पी. उपाध्याय ने आईएएनएस को बताया, “हमने शुक्रवार को नजीब अहमद का मामला आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया.
नजीब अहमद 15 अक्टूबर से लापता है. इससे एक रात पहले एबीवीपी के सदस्यों ने कथित रूप से नजीब के साथ मारपीट की थी. जिसके अगले दिन से ही नजीब के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं,
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की आदेश के बाद साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने नजीब की तलाश के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट बनाई थी. लेकिन एसआईटी इस बारे में कुछ भी पता लगाने में नाकाम रही.
अतिरिक्त डीसीपी-द्वितीय (दक्षिण) मनीषी चंद्र के नेतृत्व में एसआईटी इस मामले में कोई ऐसा सुराग नहीं प्राप्त कर पाई जिसके आधार पर कोई कार्रवाई की जा सके.