JNU मामले में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष से पूछताछ

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष से पूछताछ की। टीवी चैनलों के मुताबिक, आशुतोष पर भी 9 फरवरी की शाम जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है।

आरके पुरम थाने में आशुतोष से पूछताछ हुई जहां इसी मामले के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान को रखा गया है।

इस बीच, जेएनयू विवाद में गिरफ्तार किए गए छात्रों और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसआर गिलानी की रिहाई की मांग को लेकर अलगाववादियों ने शनिवार को कश्मीर में बंद बुलाया है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट व अन्य अलगाववादी संगठनो ने भी बंद का समर्थन किया है।

अलगाववादी संगठनो ने लोगो से बंद को कामयाब बनाने का आग्रह करते अपने सभी कारोबार बंद रखने को कहा है। इसके मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। (Naidunia)

विज्ञापन