तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से दुखी 77 लोगों ने दी जान: AIADMK

jay

5 दिसंबर को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से दुखी 77 लोगों की मौत हो गई हैं. इस बात का दावा अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने किया है. बुधवार को पार्टी की और से उनके परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई.

एआईएडीएमके की ओर से कहा गया कि अम्मा की बीमारी और मौत की खबर सुनने के बारे में जानने के बाद दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जयललिता की पांच दिसंबर को मृत्यु के बाद कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास करने वाले पार्टी पदाधिकारी तथा अपनी अंगुलियां काट लेने वाले व्यक्ति को भी पार्टी ने 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है.

वहीँ केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की और से कहा गया कि अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया हैं. इसके अलावा कोयम्बटूर में तीन लोगों की मौत हो गई इसके अलावा दो लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया.

गौरतलब रहें कि चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वे पिछले 74 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं.

विज्ञापन