जेटली से पूछा गया – बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे, जवाब देने के बजाय लगाई फटकार

रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे वित्तमंत्री अरुण जेटली के लिए स्थिति उस समय असहज हो गई जब एक शख्स ने बुलेट ट्रेन को लेकर सवाल किया.

जेटली के बीच भाषण में एक शख्स ने सवाल किया कि ‘जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे. इस दौरान उसने जेटली से इंग्लिश में ना बोलने की भी अपील की.

इस पर जेटली गुस्सा हो गए. जेटली ने कहा कि शख्स को सीरियस कार्यक्रम में थोड़ा सीरियस होकर बैठने की जरूरत है. जेटली ने यह भी कहा कि उन्होंने उस शख्स को पहले भी नोटिस किया था क्योंकि वह पहले से ऐसी हरकत कर रहा था.

गौरतलब है कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो अबे ने अहमदाबाद में देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी.

विज्ञापन