रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे वित्तमंत्री अरुण जेटली के लिए स्थिति उस समय असहज हो गई जब एक शख्स ने बुलेट ट्रेन को लेकर सवाल किया.
जेटली के बीच भाषण में एक शख्स ने सवाल किया कि ‘जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे. इस दौरान उसने जेटली से इंग्लिश में ना बोलने की भी अपील की.
इस पर जेटली गुस्सा हो गए. जेटली ने कहा कि शख्स को सीरियस कार्यक्रम में थोड़ा सीरियस होकर बैठने की जरूरत है. जेटली ने यह भी कहा कि उन्होंने उस शख्स को पहले भी नोटिस किया था क्योंकि वह पहले से ऐसी हरकत कर रहा था.
#WATCH: Union Finance Minister Arun Jaitley gets interrupted while speaking on Bullet train at a seminar in Delhi, reprimands heckler. pic.twitter.com/H1Dg8AGLTu
— ANI (@ANI) September 24, 2017
गौरतलब है कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो अबे ने अहमदाबाद में देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी.