जेटली ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में की 505 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

केंद्र की मोदी सरकार की और से वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा गुरुवार को पेश किये गए बजट आवंटन में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए करीब 505 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को इस बजट में 4700 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया. जो पिछली बार की तुलना में 505 करोड़ रुपये अधिक है. ध्यान रहे 2016-17 में 3800 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय के बजट में वृद्धि को ‘रिकॉर्ड बढ़ोतरी’ करार दिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली का आभार किया.

उन्होंने कहा, ‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी से सभी अल्पसंख्यक तबकों के ‘सम्मान के साथ सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक सशक्तीकरण’ में मदद मिलेगी.’

ध्यान रहे हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हज सब्सिडी को बंद कर दिया है. वर्ष 2012 में हज सब्सिडी के रूप में 836.55 करोड़, वर्ष 2013 में 680.03 करोड़, वर्ष 2014 में 577.07 करोड़, वर्ष 2015 में 529.51 करोड़, वर्ष 2016 में 405 करोड़ और में 2017 में 250 करोड़ दिए गए थे.

विज्ञापन