शूटिंग के दौरान हीरोइन के साथ बलात्‍कार और MMS बनाने के आरोप में फिल्‍म डायरेक्‍टर गिरफ्तार

आरोप है कि 1 जनवरी से 16 जनवरी 2016 तक हुई शूटिंग के दौरान फिल्‍म की हीरोइन के साथ आरोपी विकास ने बलात्‍कार किया और एमएमएस बना लिया।

शहर के एक रिसॉर्ट में एक जनवरी से 16 जनवरी तक हुई ‘कहानी उस रात की’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्‍ट्रेस का रेप का मामला सामने आया है। इस केस में आरोपी कोई और नहीं बल्कि फिल्‍म का डायरेक्‍टर खुद है। पुलिस ने उसे जयपुर से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती यह मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 1 जनवरी से 16 जनवरी 2016 तक हुई शूटिंग के दौरान फिल्‍म की हीरोइन के साथ आरोपी विकास ने बलात्‍कार किया और एमएमएस बना लिया। इसके बाद वह लगातार धमकियां देकर उसे हवस का शिकार बनाता रहा।

16 जनवरी के बाद शूटिंग पूरी होने पर युवती जयपुर चली गई, वहां भी विकास ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और युवती को धमकियां देकर ज्यादती करता रहा। इसी बीच युवती ने अपने दोस्‍तों को यह बात बताई, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया। (Jansatta)

विज्ञापन