इसरायली राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर विभिन्न संगठनों ने राजधानी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन आयोजित करके देश छोड़कर चले जाने की मांग की.
राजधानी में मंगलवार को हुए इस विरोध-प्रदर्शन में “इस्राईल मुर्दाबाद”, “साम्राजवाद मुर्दाबाद” के नारों के साथ फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारें सुनाई दिए. प्रदर्शनकारियों ने इसरायली शासन के फिलिस्तीनियों पर हो रहे जुल्मों की निंदा करते हुए कहा कि इस्राईली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से तुरंत भारत से चले जाना चाहिए.
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इजराइल से हर तरह के आर्थिक, राजनितिक और अन्य तरह के सभी रिश्तों को संपत करने की मांग करते हुए कहा कि भारत सरकार विश्व समुदाय के सहयोग से फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता पर हो रहे इसरायलियों के जुल्म को समाप्त कराए.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नई दिल्ली में स्थित इस्राईली दूतावास के घेराव का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की यह कोशिश नाकाम कर दी.