इसरायली राष्ट्रपति यूवेन रोलन के भारत दौरे की आलोचना करते हुए शिया समुदाय के धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हमारे देश मैं इजरायली राष्ट्रपति के आने से देश की मानवता दोस्त छवि दागदार हुई है।
उन्होंने प्रमुख धर्मगुरुओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया में शांति और मजलूमों के समर्थन के आधार पर अपनी अनूठी पहचान रखता है, इसलिए ऐसे देश से संबंध रखना जो फिलिस्तीनियों के मजलूमों का हत्यारा है हमारे देश की अमनपसंद छवि को दागदार करता है.
इसके अलावा उन्होंने नाइजीरिया में सऊदी अरब की आर्थिक मदद से शियों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए कहा कि नाईजीरिया में शियों का नरसंहार जारी है और उलेमा पर भी अत्याचार किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन मूकदर्शक बने हुयें हैं.
उन्होंने अफ़सोस जताते हुए आगे कहा कि अब तक अयातुल्ला जकजाकी को रिहा नहीं किया गया है और अन्य शिया उलेमा का भी उत्पीडन जारी है.