इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने से जुड़ी गायब हुई फाइलों का पता लगाने के लिए गठित एक सदस्यीय समिति ने कुछ वरिष्ठ अफसरों से पूछताछ के बाद अहम दस्तावेज बरामद किया है।
सचिव बीके प्रसाद की सदस्यता वाली समिति ने तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लई की ओर से तत्कालीन अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती को लिखे गए एक पत्र की एक प्रति बरामद की है। गृह मंत्रलय के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से यह बरामद किया गया है।
जांच समिति को इस पत्र के बारे में सुराग तीन पूर्व संयुक्त सचिवों से पूछताछ के बाद मिला। ये तीनों अधिकारी गृह मंत्रलय में संयुक्त सचिव के तौर पर अपनी तैनाती के दौरान संवेदनशील आंतरिक सुरक्षा प्रभाग संभाल रहे थे।
विज्ञापन