कर्नाटक हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जयंत पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पटेल ने ही हाई प्रोफाइल इशरत जहां केस में सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस के मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. कहा जा रहा है कि वे कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज है.
जस्टिस पटेल गुजरात उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके है. उनका गुजरात हाईकोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट ट्रान्सफर हुए थे. 2016 फरवरी में उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट के तौर पर नियुक्ति हासिल की थी.
हालांकि उनका जल्द ही इलाहबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर होना था. कर्नाटक हाई कोर्ट में वे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे. इशरत जहां केस में सीबीआई जांच का आदेश चर्चा में आए थे.
पटेल ने 2011 में इशरत जहां केस को सीबीआई को सौंप दिया था जिसके बाद सीबीआई ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था. इस केस में भाजपा नेता अमित शाह का नाम भी सामने आया था. लेकिन 2014 में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.