देश में महंगाई को कम करने के नाम पर केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई को कम करने के बजाय लगातार इसमें इजाफा ही करती जा रही हैं. पिछले दो महीनों में कई बार पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा किया गया. अब एक बार फिर से बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल की कीमतों में 12 पैसे की कमी की गई है.
पेट्रोल में इस बढ़ोतरी से पहले 15 नवंबर, 2016 को प्रति लीटर 1.46 रुपए की कमी की गई थी, जबकि डीजल 1.53 रुपए सस्ता हुआ था. वहीँ 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा करते हु तेल कंपनियों ने तब पेट्रोल में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
पिछले सितंबर से पेट्रोल की कीमत में लगातार छह बार बढ़ोत्तरी करने के बाद पहली बार 13 पैसे की कमी की गई हैं. दो महीनों के दरमियान पेट्रोल के दामों में की गई 6 बार बढ़ोत्तरी से पेट्रोल 7.53 रुपए महंगा हुआ जबकि डीजल का मूल्य तीन बार में 3.90 रुपए बढ़ा.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार मध्य रात्रि से 66.10 रुपये प्रति लीटर होगी जो मौजूदा 65.93 रुपये लीटर से 17 पैसा अधिक है. इसी प्रकार, डीजल की लागत प्रति लीटर 54.57 रुपये होगी जो मौजूदा भाव 54.71 रुपये से 14 पैसा कम है.