दक्षिण कश्मीर के त्राल में रविवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उतारा और उसकी जगह तिरंगा लहरा दिया. पिछले महीने मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के इलाके त्राल की रहने वाला था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान कैसे पाकिस्तान का झंडा उतार कर तिरंगा लगा रहा है. इस पूरी घटना को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया।सोशल मीडिया पर आते ही यह विडियो छा गया और जमकर शेयर किया गया. जवान ने इसके लिए अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत मांगी थी और टावर पर चढ़ गया.
बता दें कि कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर इस मोबाइल टॉवर पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया था. लेकिन, इस जवान ने बिना डरे, बिना किसी हादसे की परवाह किए मोबाइल टॉवर पर पाक के झंडे की जगह तिरंगा लहराने की ठान ली और आज आजादी दिवस पर इस जवान ने वहां तिरंगा फहराया.
Proud to be an Indian!! Salute to #SepoySachin who hoisted India's flag in #BurhanWani's town taking off Pak Flag pic.twitter.com/flNaX7qCtR
— Kirandeep (@raydeep) August 15, 2016